सराहनीय पहल | घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को अब मिलेगा इनाम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

सराहनीय पहल | घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को अब मिलेगा इनाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड की ट्रैफिक पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। किसी दुर्घटना के कारण सड़क पर बेसुध पड़े और घायल लोगों की मदद करने वालों का अब पुलिस इनाम देगी। इसके लिए ट्रैफिक निदेशालय ने ट्रैफिक मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड की ट्रैफिक पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। किसी दुर्घटना के कारण सड़क पर बेसुध पड़े और घायल लोगों की मदद करने वालों का अब पुलिस इनाम देगी। इसके लिए ट्रैफिक निदेशालय ने ट्रैफिक मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि दुर्घटना, मारपीट या दूसरे कारणों से घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए कोई भी अस्पताल पहुंचा सकता है। ऐसे व्यक्ति से पुलिस पूछताछ भी नहीं करेगी। अस्पताल को भी बिना पूछताछ के इलाज करना होगा।

बीते दिनों नैनीताल जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां बरसाती नहर में बेहोश पड़े एक व्यक्ति को रिक्शा चालक इकबाल ने अस्पताल पहुंचाया। मगर अस्पताल में इलाज नहीं दिया गया। इस पर रिक्शा चालक ने ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी दी, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने इलाज शुरू किया, जिससे उस व्यक्ति की जान बच गई।

ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने बताया कि इस घटना के बाद अब पुलिस पूरे प्रदेश में हर माह बेसुध या घायल को अस्पताल पहुंचाने वालों को ट्रैफिक मैन ऑफ द मंथ का सम्मान देगी। इसमें प्रमाणपत्र के साथ नकद इनाम भी शामिल होगा। नैनीताल में हुई इस घटना से इसकी शुरुआत कर दी गई है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे