लॉकडाउन में फंसे गढ़वाल मंडल के लोगों को लेकर गजुरात से कल चलेगी ट्रेन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

लॉकडाउन में फंसे गढ़वाल मंडल के लोगों को लेकर गजुरात से कल चलेगी ट्रेन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए अच् खबर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को गुजरात के सूरत से काठगोदाम के लिए एक ट्रेन चलेगी तो मंगलवार, 12 मई को दूसरी ट्रेन सूरत से ही हरिद्वार के लिए चलेगी। उन्होंने कहा कि काठगोदाम आने


लॉकडाउन में फंसे गढ़वाल मंडल के लोगों को लेकर गजुरात से कल चलेगी ट्रेन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए अच् खबर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को गुजरात के सूरत से काठगोदाम के लिए एक ट्रेन चलेगी तो मंगलवार, 12 मई को दूसरी ट्रेन सूरत से ही हरिद्वार के लिए चलेगी।

उन्होंने कहा कि काठगोदाम आने वाली ट्रेन में कुमाऊं मंडल के लोग आएंगे, जबकि 12 मई को सूरत से आने वाली ट्रेन में गढ़वाल मंडल के लोगों को लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार आने वाली ट्रेन का समय जल्द निर्धारित हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को लाने की सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जितने भी प्रवासी लौट रहे हैं, वह गांव में आकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानकों का पालन करें। पंचायत प्रधान होम क्वारंटीन किए जाने वालों की पूरी निगरानी करेंगे।

उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क पहनें और नियमित हाथ धोयें, इससे संक्रमण से बचा जा सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे