देहरादून-हरिद्वार के बीच बंद चल रही नौ ट्रेनों का संचालन शनिवार से होगा शुरु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

देहरादून-हरिद्वार के बीच बंद चल रही नौ ट्रेनों का संचालन शनिवार से होगा शुरु

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देहरादून आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। देहरादून-हरिद्वार के बीच बंद चल रही नौ ट्रेनों का संचालन शनिवार से सुचारु हो जाएगा। दून स्टेशन पर चल रहा मरम्मत का कार्य गुरुवार को पूरा हो गया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट गौरतलब है कि प्लेटफार्म नंबर तीन और लाइन


देहरादून-हरिद्वार के बीच बंद चल रही नौ ट्रेनों का संचालन शनिवार से होगा शुरु

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  देहरादून आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। देहरादून-हरिद्वार के बीच बंद चल रही नौ ट्रेनों का संचालन शनिवार से सुचारु हो जाएगा। दून स्टेशन पर चल रहा मरम्मत का कार्य गुरुवार को पूरा हो गया।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   उत्तराखंड पोस्ट

गौरतलब है कि प्लेटफार्म नंबर तीन और लाइन नंबर 2 पर वाशेबल एप्रेन निर्माण कार्य के चलते नौ ट्रेनें बीती 17 अप्रैल से से हरिद्वार तक ही आकर वहीं से लौट रहीं। इनमें ओखा एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, कोच्चीवली एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस, दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, मदुरई एक्सप्रेस देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस समेत लिंक एक्सप्रेस व काठगोदाम एक्सप्रेस शामिल हैं।

देहरादून-हरिद्वार के बीच बंद चल रही नौ ट्रेनों का संचालन शनिवार से होगा शुरु

इनमें भी शताब्दी, लिंक और काठगोदाम रोज चलती हैं, जबकि कोच्चीवली और ओखा सप्ताह में एक दिन चलती हैं। शेष ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलती हैं। यात्र सीजन में संचालन बंद होने से हजारों यात्री परेशान हैं। इनका संचालन 23 मई से होना था, लेकिन रेलवे तय समय पर काम पूरा नहीं कर पाया। इस कारण ट्रैक ब्लॉक चार दिन बढ़ाना पड़ा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे