शिक्षा विभाग में तबादलोंं पर रोक हटी, भर्ती और टेंडर प्रक्रिया भी होगी शुरु

  1. Home
  2. Dehradun

शिक्षा विभाग में तबादलोंं पर रोक हटी, भर्ती और टेंडर प्रक्रिया भी होगी शुरु

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगने से ऐन पहले हुए शिक्षकों के तबादलों समेत स्वीकृत टेंडर प्रक्रिया व भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता 15 मार्च तक लागू रहेगी। प्रदेश की 69 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान हो चुका है।


शिक्षा विभाग में तबादलोंं पर रोक हटी, भर्ती और टेंडर प्रक्रिया भी होगी शुरु

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगने से ऐन पहले हुए शिक्षकों के तबादलों समेत स्वीकृत टेंडर प्रक्रिया व भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता 15 मार्च तक लागू रहेगी। प्रदेश की 69 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान हो चुका है। ऐसे में कई विभागों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विभागों में पूर्व में हुए तबादलों, भर्ती और टेंडर प्रक्रिया पर रोक हटाने का अनुरोध किया था। इस कड़ी में निर्वाचन आयोग ने अब इन्हें इसकी अनुमति दे दी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि शिक्षा विभाग में आचार संहिता लगने से पहले तबादले हुए थे। इनकी पोलिंग ड्यूटी भी नहीं लगी थी। अधिकांश तबादले स्वास्थ्य कारणों से हुए थे। इसे देखते हुए इन तबादलों को मंजूरी प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि अभी नए तबादलों पर रोक बरकरार है। उन्होंने कहा कि जो काम चल रहे हैं उन पर रोक नहीं लगाई गई है। जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं और जिनके टेंडर आदि निकलने हैं वे मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति से अनुमोदन प्राप्त कर इन कार्यों को कर सकते हैं। पहले से ही स्वीकृत अहम कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए स्वीकृति दी जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अभी कर्णप्रयाग में चुनाव नहीं हुआ है। यहां आदर्श आचार संहिता में कोई ढील नहीं दी जाएगी। ऐसे में पूरे चमोली जिले में अभी सभी कार्यों पर रोक लगी रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे