उत्तराखंड | सरकारी अस्पतालों में महंगा हुआ इलाज, जानिए अब कितना लगेगा चार्ज

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सरकारी अस्पतालों में महंगा हुआ इलाज, जानिए अब कितना लगेगा चार्ज

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में आज से इलाज कराना अब महंगा हो गया है। राज्य सरकार ने अस्पतालों में इलाज की दर बढ़ाने के आदेश कर दिए हैं। हाल ही में कैबिनेट की बैठक में इलाज की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया था। अब इसका शासनादेश जारी कर


उत्तराखंड  | सरकारी अस्पतालों में महंगा हुआ इलाज, जानिए अब कितना लगेगा चार्ज

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में आज से इलाज कराना अब महंगा हो गया है।  राज्य सरकार ने अस्पतालों में इलाज की दर बढ़ाने के आदेश कर दिए हैं। हाल ही में कैबिनेट की बैठक में इलाज की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया था। अब इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।

बढ़ोतरी का असर गैर अटल आयुष्मान धारकों और प्रदेश में इलाज के लिए बाहर से आने वाले लोगों पर अधिक पड़ेगा।जिला अस्पताल में ओपीडी पर्चे का शुल्क अभी तक 23 रुपये था, अटल आयुष्मान कार्डधारकों को जिला अस्पताल में ओपीडी फीस के रूप में 30 रुपये देने होंगे। वहीं, गैर अटल आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह शुल्क 60 रुपये हो गया है।

जिला अस्पताल में पहले भर्ती के लिए 30 रुपये लिए जाते थे अब आयुष्मान कार्ड धारकों को भर्ती होने के लिए 100 रुपये और गैर आयुष्मान कार्ड धारकों को 240 रुपये देने होंगे।हालांकि, अटल आयुष्मान कार्ड धारकों को भर्ती होने के बाद मुफ्त इलाज मिलेगा।उत्तराखंड  | सरकारी अस्पतालों में महंगा हुआ इलाज, जानिए अब कितना लगेगा चार्ज

शासनादेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अटल आयुष्मान कार्डधारकों का पंजीकरण शुल्क 11 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीकरण शुल्क 12 रुपये से 20 रुपये और नगरीय क्षेत्रों में 23 रुपये से 30 रुपये किया गया है। गैर अटल आयुष्मान मरीजों के लिए यह शुल्क क्रमश: 30, 40 और 60 रुपये होगा।

जनरल वार्ड में बेड की दरें सभी के लिए समान रूप से 50 रुपये रखी गई हैं। दो बैड वाला प्राइवेट वार्ड आयुष्मान कार्ड धारकों को 190 और गैर आयुष्मान कार्ड धारकों को 400 रुपये में मिलेगा। सिंगल बैड वाला वार्ड आयुष्मान कार्ड धारकों को 400 व गैर आयुष्मान कार्ड धारकों को 800 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी दर 300 रुपये थी। एसी प्राइवेट वार्ड आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 600 और अन्य के लिए 1000 रुपये होगी। एसी रूप भी आयुष्मान कार्ड धारकों को 1200 और अन्य को 1600 रुपये का मिलेगा।

इसके अलावा पैथालॉजी की दरों में 30 रुपये से लेकर 300 रुपये की बढ़ोतरी गई है। ब्लड कल्चर और यूरीन कल्चर की दरों को पहली बार शामिल करते हुए इसे 200 रुपये रखा गया है। यूपीटी की दरें 46 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये की गई हैं। वहीं, अल्ट्रासाउंड की कीमत अटल आयुष्मान कार्डधारकों के लिए 712 और अन्य के लिए 800 रुपये हो गई है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे