अच्छी ख़बर | सस्ता होगा ईलाज, अस्पताल में मिलेंगी सभी दवाईयां

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

अच्छी ख़बर | सस्ता होगा ईलाज, अस्पताल में मिलेंगी सभी दवाईयां

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में अब न सिर्फ मरीजों को सस्ता ईलाज मुहैया होगा बल्कि किसी भी तरह की दवाइयों की किल्लत भी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा में एलान किया कि राज्य में सस्ता इलाज और दवाइयों की कमी दूर करने को जेनेरिक दवाइयों का इस्तेमाल होगा। अब ख़बरें एक


उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में अब न सिर्फ मरीजों को सस्ता ईलाज मुहैया होगा बल्कि किसी भी तरह की दवाइयों की किल्लत भी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा में एलान किया कि राज्य में सस्ता इलाज और दवाइयों की कमी दूर करने को जेनेरिक दवाइयों का इस्तेमाल होगा। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

देहरादून और हल्द्वानी में डायलिसिस की कीमत में भारी कमी की गई है। वहीं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त डायलिसिस सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वर्तमान में हल्द्वानी में 1034 रुपये और देहरादून में 936 रुपये में डायलिसिस की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब क्रमश: 197 रुपये और 287 रुपये में ये सुविधा मुहैया कराई जा रही है। देहरादून में कैंसर यूनिट की स्थापना के संबंध में परीक्षण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न स्थानों के लिए नए वित्तीय वर्ष में 30 डायलिसिस मशीन स्वीकृत की जाएंगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे