शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर अहम फैसला ले सकती है त्रिवेंद्र कैबिनेट

  1. Home
  2. Dehradun

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर अहम फैसला ले सकती है त्रिवेंद्र कैबिनेट

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बुधवार को उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक हो सकती है। जानकारी के अनुसार त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट में प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि बैठक में शिक्षा विभाग प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 600


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बुधवार को उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक हो सकती है। जानकारी के अनुसार त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट में प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि बैठक में शिक्षा विभाग प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 600 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव रख सकता है। इस प्रस्ताव में कैबिनेट में चर्चा के बाद कैबिनेट अहम फैसला ले सकती है। फिलहाल शिक्षा विभाग इस प्रस्ताव को तैयार करने में जुटा हुआ है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

गौरतलब है कि नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सरकार को गुणवत्ता में सुधार के लिए अवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इस लिहाज से भी त्रिवेंद्र कैबिनेट की ये बैठक अहम मानी जा रही है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त, अधिकारियों के लक्जरी आइटम खरीद पर लगाई रोक

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे