जानिए 2021 तक त्रिवेंद्र सरकार ने क्या पूरा करने का लिया है संकल्प ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

जानिए 2021 तक त्रिवेंद्र सरकार ने क्या पूरा करने का लिया है संकल्प ?

सल्ट (अल्मोड़ा) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अल्मोड़ा के सल्ट पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम 2021 तक पूरे प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और शौचालय की सुविधा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचायेंगे। इसके लिये प्रत्येक विभाग के लक्ष्य निर्धारित किये जायेंगे। उन्होंने संस्थागत भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही


सल्ट (अल्मोड़ा) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अल्मोड़ा के सल्ट पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम 2021 तक पूरे प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और शौचालय की सुविधा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचायेंगे। इसके लिये प्रत्येक विभाग के लक्ष्य निर्धारित किये जायेंगे। उन्होंने संस्थागत भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही और कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिये 13 नये पर्यटन स्थलों को विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की अधिकांश सड़कों को राष्ट्रीय राज्य मार्ग घोषित कर दिया गया है। हवाई सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये जनपद के चैखुटिया में हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। चिन्यालीसैण, पिथौरागढ़ व पंतनगर हवाई अडडों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक उत्तराखण्ड में आ सके।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये 203 डाक्टरों का चयन कर लिया गया है, जिन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा जायेगा। इसके साथ ही 250 आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पर्वतीय क्षेत्र की सबसे गम्भीर समस्या पलायन की है। इसके लिये एक आयोग का गठन कर दिया गया है। जिसमें विषय विशेषज्ञों को रखा गया है, जो इस पर अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि 670 न्याय पंचायतों को विकसित कर वहां पर महिला समूह व महिलाओं को स्वालम्बी बनाने का कार्य किया जायेगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे