मुश्किल | हरिद्वार से देहरादून के बीच एक माह तक नहीं चलेंगी ये नौ ट्रेनें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

मुश्किल | हरिद्वार से देहरादून के बीच एक माह तक नहीं चलेंगी ये नौ ट्रेनें

अप्रेल में चिलचिलाती गर्मी में ट्रेन से देहरादून आने वालों को आज से एक और मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। आज से अगले एक महीने तक देहरादून में ट्रेनों का आवागमन ठप रहेगा। ऐसे में दून से हरिद्वार जाने और वहां से देहरादून आने के लिए रोडवेज बसों या ट्रैक्सी का ही सहारा होगा। अब ख़बरें


अप्रेल में चिलचिलाती गर्मी में ट्रेन से देहरादून आने वालों को आज से एक और मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। आज से अगले एक महीने तक देहरादून में ट्रेनों का आवागमन ठप रहेगा। ऐसे में दून से हरिद्वार जाने और वहां से देहरादून आने के लिए रोडवेज बसों या ट्रैक्सी का ही सहारा होगा। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन और लाइन नंबर 2 पर वाशेबल एप्रेन निर्माण कार्य के चलते 17 अप्रैल सोमवार से 23 मई तक नौ ट्रेनें हरिद्वार तक आकर वहीं से संचालित होंगी।

देहरादून के कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक सीताराम के मुताबिक इन ट्रेनों में उज्जैनी एक्सप्रेस, ओखा एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस, कोच्चीवली एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, मदुरई एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस शामिल हैं। इन गाड़ियों में शताब्दी, लिंक व काठगोदाम एक्सप्रेस रोजाना चलती हैं, जबकि कोचीवली और ओखा सप्ताह में एक दिन चलती हैं। शेष ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलती हैं।

मुश्किल | हरिद्वार से देहरादून के बीच एक माह तक नहीं चलेंगी ये नौ ट्रेनें

कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी रोजाना दून से ही अपने तय समय पर सुबह 5:05 पर चलेगी। यदि किसी यात्री का दूसरी ट्रेन का रिजर्वेशन हो तो वह उसी ट्रेन के टिकट पर जनशताब्दी से हरिद्वार तक जा सकेगा। यह व्यवस्था कर दी गई है। इसी तरह रात को आते समय भी जनशताब्दी में दूसरी ट्रेनों के रिजर्वेशन के यात्रियों को हरिद्वार से दून तक लाने की अनुमति दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे