गंभीर बोले उमर अब्दुल्ला को हरे पाकिस्तानी पासपोर्ट की जरुरत, उमर ने दिया ये जवाब

  1. Home
  2. Country

गंभीर बोले उमर अब्दुल्ला को हरे पाकिस्तानी पासपोर्ट की जरुरत, उमर ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला में ट्विटर पर ‘जंग’ शुरू हो गई है। दरअसल, उमर ने सोमवार को कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए


गंभीर बोले उमर अब्दुल्ला को हरे पाकिस्तानी पासपोर्ट की जरुरत, उमर ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला में ट्विटर पर ‘जंग’ शुरू हो गई है।

दरअसल, उमर ने सोमवार को कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह ‘जम्मू एवं कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति पद की बहाली के लिए काम करेंगे।’ उनके इस ट्वीट की आलोचना करते हुए गंभीर ने ट्वीट किया, ‘उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं और मैं समुद्र पर चलना चाहता हूं! उमर जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं मैं सूअर को उड़ते देखना चाहता हूं। उमर को अलग प्रधानमंत्री की नहीं बल्कि कॉफी पीकर सोने की जरूरत है। यदि वह फिर भी नहीं समझते तो उन्हें एक हरे पाकिस्तानी पासपोर्ट की जरूरत है।’

गंभीर के इस ट्वीट के बाद उमर पलटवार किया, उमर ने कहा, ‘गौतम, मैंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली क्योंकि मैं जानता था कि मैं इस खेल में अच्छा नहीं हूं। आप जम्मू-कश्मीर, उसके इतिहास अथवा इस इतिहास को बनाने में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की भूमिका के बारे में बहुत नहीं जानते हैं। आप जिसके बारे में जानकारी रखते हैं उसी के बारे में बातें करें। आप आईपीएल के बारे में ट्वीट करिए।’ गंभीर कहां शांत रहने वाले थे, गंभीर ने फिर उमर अबदुल्लाह के ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट कर उन्हें नसीहत दी।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे