हल्द्वानी में खुफिया विभाग ने पकड़े दो अफगानी नागरिक, कर रहे थे ये काम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में खुफिया विभाग ने पकड़े दो अफगानी नागरिक, कर रहे थे ये काम

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) लालकुआं में पुलिस और अभिसूचना विभाग की ओर से हाथीखाना क्षेत्र में चलाए गये सत्यापन अभियान के दौरान जड़ी बूटी बेच रहे दो संदिग्ध अफगानियों को हिरासत में लिया गया है।वे यहां टूरिस्ट वीजा पर आए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक,कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी रविवार को संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) लालकुआं में पुलिस और अभिसूचना विभाग की ओर से हाथीखाना क्षेत्र में चलाए गये सत्यापन अभियान के दौरान जड़ी बूटी बेच रहे दो संदिग्ध अफगानियों को हिरासत में लिया गया है।वे यहां टूरिस्ट वीजा पर आए हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक,कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी रविवार को संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चला रहे थे। तभी वहां स्थानीय निवासियों को जड़ी बूटी बेच रहे दो संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस टीम ने उनका पहचान पत्र मांगा तो पता चला कि जड़ी बूटी बेच रहे दोनों व्यक्ति अफगानिस्तान के रहने वाले हैं।

पुलिस का कहना है कि दोनों नागरिकों के पास पासपोर्ट और वीजा मिला है।कोतवाली पुलिस ने तुरंत अभिसूचना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद पहुंची टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों से अभी पूछताछ जारी है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे