गोपेश्वर में तेंदुए की खाल के साथ दो गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

गोपेश्वर में तेंदुए की खाल के साथ दो गिरफ्तार

चमोली जिले के गोपेश्वर के घाट ब्लॉक के सेरा में संदिग्धों की चेकिंग के दौरान वन विभाग ने तेंदुए की खाल बरामद की है। बदरीनाथ वन प्रभाग के नंदप्रयाग रेंज में अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन्यजीवों के अंगों की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं। इस पर वन क्षेत्राधिकारी नंदप्रयाग अनिल कुमार मलेठा


गोपेश्वर में तेंदुए की खाल के साथ दो गिरफ्तार

चमोली जिले के गोपेश्वर के घाट ब्लॉक के सेरा में संदिग्धों की चेकिंग के दौरान वन विभाग ने तेंदुए की खाल बरामद की है।

बदरीनाथ वन प्रभाग के नंदप्रयाग रेंज में अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन्यजीवों के अंगों की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं। इस पर वन क्षेत्राधिकारी नंदप्रयाग अनिल कुमार मलेठा व वन क्षेत्राधिकारी चमोली केएल भारती के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने सेरा में चेकिंग की। कुछ संदिग्धों के सामान की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टे में रखी तेंदुए की खाल बरामद हुई।

गोपेश्वर में तेंदुए की खाल के साथ दो गिरफ्तार

इस आरोपियों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया और मारपीट कर विनोद सिंह, देवी लाल और सुरेंद्र सिंह मौके के साथ फरार हो गए। वन कर्मियों ने सुनील खनेड़ा व अवतार सिंह को हिरासत में लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे