हादसा | उत्तरकाशी में ट्राली से नदी पार कर रहेे दो छात्र नीचे गिरे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

हादसा | उत्तरकाशी में ट्राली से नदी पार कर रहेे दो छात्र नीचे गिरे

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नदियों को पार करने के लिए अस्थाई तौर पर लगाई गई ट्राली से नदी पार कर रहेे दो छात्र गिर गए। जिससे दोनों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों छात्र स्कूल जा रहे थे। छात्रों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार


उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नदियों को पार करने के लिए अस्थाई तौर पर लगाई गई ट्राली से नदी पार कर रहेे दो छात्र गिर गए। जिससे दोनों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों छात्र स्कूल जा रहे थे। छात्रों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के अस्सीगंगा क्षेत्र के सीकू गांव के छात्र हर दिन स्कूल जाने के लिए ट्राली में बैठकर नदी पार करते हैं। शुक्रवार सुबह भी छात्र ट्राली में बैठकर नदी पार कर रहे थे, तभी रस्सी से उलझकर एक छात्र गिर गया, उसे बचाने के चक्कर में दूसरा छात्र भी उसके साथ गिर गया। गनीमत रही कि दोनों छात्र उफनती अस्सी गंगा में ना गिरकर नदी किनारे गिरे। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे