शहादत को सलाम | आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो लाल शहीद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

शहादत को सलाम | आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो लाल शहीद

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सीमा से उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में प्रदेश के दो वीर जवान शहीद हो गए हैं। ये भी पढ़ें- यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ? इस मुठभेड़ में कोटद्वार के ग्राम शिवपुर निवासी निवासी मनदीप सिंह


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सीमा से उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में प्रदेश के दो वीर जवान शहीद हो गए हैं। ये भी पढ़ें- यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ?

इस मुठभेड़ में कोटद्वार के ग्राम शिवपुर निवासी निवासी मनदीप सिंह रावत और ऋषिकेश के गुमानीवाला नंदा देवी कॉलोनी भट्टोंवाला निवासी हमीर सिंह (27 वर्ष) पुत्र विजेंद्र सिंह पोखरियाल शहीद हुए हैं।

हमीर सिंह 12वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। उनके पिता विजेंद्र सिंह पोखरियाल एसएसबी में हैं और वह जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात हैं। हमीर सिंह मूल रूप टिहरी जिले के लंबगांव क्षेत्र के पोखरियाल गांव के रहने वाले थे।

आपको बता दें कि आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 36आरआर के मेजर केपी राणे, जवान हमीर सिंह, विक्रमजीत और मंदीप शहीद हुए हैं।  हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने कड़ा जवाब देते हुए दो आतंकियों को भी मार गिराया है।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सीमा पर शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, पिता ने कहा- देश पर ऐसे सौ बेटे कुर्बान

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे