एक दिसंबर को शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, बोले- सपने में नहीं सोचा था सीएम बनूंगा

  1. Home
  2. Country

एक दिसंबर को शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, बोले- सपने में नहीं सोचा था सीएम बनूंगा

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की बैठक में उद्धव ठाकरे को नेता चुना गया। एनसीपी, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा। अब उद्धव ठाकरे 1 दिसबंर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 1 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण होगा। तीनों दलों के गठबंधन का नाम ‘महाविकास


एक दिसंबर को शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, बोले- सपने में नहीं सोचा था सीएम बनूंगा

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की बैठक में उद्धव ठाकरे को नेता चुना गया। एनसीपी, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा। अब उद्धव ठाकरे 1 दिसबंर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 1 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण होगा। तीनों दलों के गठबंधन का नाम ‘महाविकास अघाड़ी’ है। नेता चुने जाने के बाद ठाकरे ने कहा कि हम परिवार की तरह काम करेंगे।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी के नेता चुने गए हैं। तीनों दलों ने उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना है। जनता ने जो जिम्मेदारी दी है हम उसे निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए तीन नेता राजभवन जाएंगे। इसके साथ ही शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का जिक्र किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लेकर नेता तक बाला साहेब के अच्छे संबंध थे।

एक दिसंबर को शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, बोले- सपने में नहीं सोचा था सीएम बनूंगा

इसके बाद उद्धव ठाकरे ने विधायकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘’कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा समय आएगा। सोनिया गांधी का धन्यवाद। एक दूसरे पर विश्वास कर हम एक साथ आएं हैं। तीस साल जिसके साथ हमने दोस्ती निभाई उन्होंने हम पर विश्वास नहीं रख। संघर्ष के दिनों में बाला साहेब की याद आती है। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सीएम बनूंगा। इस सरकार में बहुत से लोग अनुभवी हैं। ये आम लोगों की सरकार है। हम सब परिवार की तरफ काम करेंगे। आप सब सीएम हैं।

बता दें कि 23 नवंबर को अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस की जो सरकार अस्तित्व में आई थी वो आज गिर गई. महज 80 घंटों में फडणवीस सरकार गिर गई. आज पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दिया. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल को जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि राज्यपाल ने फडणवीस को नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम की भूमिका में रहने के लिए कहा है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे