ऑर्डर किया कड़ाही पनीर, खाया तो निकला चूहा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

ऑर्डर किया कड़ाही पनीर, खाया तो निकला चूहा

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप बाहर का खाना खाने के शौकिन हैं, तो जरा सावधान हो जाईए। कहीं ऐसा न हो कि आप जिस लजीज डिश को आर्डर कर रहे हैं, उसमें से खाते वक्त चूहा निकल आए। हम ये इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक ऐसे


ऑर्डर किया कड़ाही पनीर, खाया तो निकला चूहा

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप बाहर का खाना खाने के शौकिन हैं, तो जरा सावधान हो जाईए। कहीं ऐसा न हो कि आप जिस लजीज डिश को आर्डर कर रहे हैं, उसमें से खाते वक्त चूहा निकल आए। हम ये इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक ऐसे ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक होटल की कड़ाही पनीर की सब्जी में चूहा निकला तो युवकों के होश उड़ गए।

दरअसल गुरुवार शाम करीब चार बजे सुभाष नगर आवास विकास निवासी सुनील कुमार मोहल्ले के मोहित रस्तोगी पवन चौहान अंकुर शर्मा के साथ तीन अन्य साथियों को लेकर अनाज मंडी के पास निर्माणाधीन कॉलोनी में प्लाट दिखाने ले गए थे।

इसके बाद ये लोग मुरादाबाद रोड स्थित एक होटल चले गए और वहां से उन्‍होंने कड़ाही पनीर की सब्जी, दाल व रोटी पैक कराई। इसके बाद युवक खाना लेकर सुनील के आवास पर गए। खाना खाते समय युवक पवन ने कड़ाही पनीर में एक काला पीस दिखाई दिया। उसने मशरूम समझकर उसे खाया तो उसे अच्छा लगा।

ऑर्डर किया कड़ाही पनीर, खाया तो निकला चूहा

इस बीच उसने अपने साथी मोहित को भी यह कहते पीस थमा कि यह मशरूम है और बहुत ही टेस्टी है। मोहित ने जब पीस को देखा तो उसे शक हुआ। जांच की तो वह मरा हुआ चूहा निकला। इससे उनके होश उड़ गए। युवक होटल पहुंचे और होटल संचालक से शिकायत की।

होटल संचालक ने कड़ाही पनीर में चूहे होने की बात से इंकार कर दिया। इस पर सुनील ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मनोज सेमवाल से की। जिसके बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग इसकी जांच करेगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे