62 उच्च शिक्षण संस्थान को UGC ने दी पूर्ण स्वायत्तता, देखिए पूरी लिस्ट

  1. Home
  2. Country

62 उच्च शिक्षण संस्थान को UGC ने दी पूर्ण स्वायत्तता, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने 62 उच्च शिक्षण संस्थानों को पूरी आजादी दे दी है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि 62 उच्च संस्थानों को स्वायत्त घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किया गया


62 उच्च शिक्षण संस्थान को UGC ने दी पूर्ण स्वायत्तता, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने 62 उच्च शिक्षण संस्थानों को पूरी आजादी दे दी है।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि 62 उच्च संस्थानों को स्वायत्त घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किया गया है।

इनमें बीएचयू, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के अलावा वे 5 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और 21 राज्य स्तर की यूनिवर्सिटी शामिल हैं, जो शीर्ष स्तर पर हैं। इनके अलावा 26 प्राइवेट संस्थानों और 10 कॉलेजों को भी पूरी आजादी देने का ऐलान किया गया है।

जावड़ेकर ने कहा कि इन संस्थानों को स्वायत्ता देने से शिक्षा का स्तर सुधरेगा। ये संस्थान अपना पाठ्यक्रम भी डिसाइड कर सकेंगे। इसके साथ ही अब ये संस्थान एडमिशन प्रक्रिया से लेकर फीस और यहां तक की करिकुलम भी खुद ही तय कर सकेंगे। इन संस्थानों को छोटे-छोटे पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए यूजीसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, ये ऑफ कैंपस सेंटर भी शुरु कर सकते हैं।

इन विवि की पूरी सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे