अगर इस्तेमाल करते है ऐसा आधार कार्ड तो मुश्किल में है आप, UIDAI ने जारी की चेतावनी

  1. Home
  2. Country

अगर इस्तेमाल करते है ऐसा आधार कार्ड तो मुश्किल में है आप, UIDAI ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपने भी अपने आधार कार्ड का लैमिनेशन कराया है या उसे प्लास्टिक कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है तो सावधान हो जाए क्योंकि ऐसा करने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। दरअसल, UIDAI ने खुद ही इसके लिए चेतावनी जारी की है और उपभोक्ताओं को लेमिनेट


अगर इस्तेमाल करते है ऐसा आधार कार्ड तो मुश्किल में है आप, UIDAI ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपने भी अपने आधार कार्ड का लैमिनेशन कराया है या उसे प्लास्टिक कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है तो सावधान हो जाए क्योंकि ऐसा करने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

दरअसल, UIDAI ने खुद ही इसके लिए चेतावनी जारी की है और उपभोक्ताओं को लेमिनेट आधार या फिर प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने पर सावधान रहने को कहा है। ऐसा करने पर आपके आधार का क्यूआर कोड काम करना बंद हो सकता है, साथ ही निजी जानकारी चोरी हो सकती है। UIDAI का कहना है कि प्लास्टिक कार्ड से आपकी मंजूरी के बिना ही निजी जानकारी किसी और के पास पहुंच सकती हैं। UIDAI ने कहा कि आधार का कोई एक हिस्सा या मोबाइल आधार पूरी तरह से वैलिड है।

UIDAI के मुताबिक ऐसा करने से आप की मंजूरी के बिना ही गलत तत्वों तक आपकी निजी जानकारी साझा हो सकती है। इसके अलावा UIDAI ने कहा है कि सामान्य कागज पर डाउनलोड किया गया आधार कार्ड या फिर मोबाइल आधार कार्ड पूरी तरह से मान्य है। स्मार्ट या प्लास्टिक आधार कार्ड का कोई सिद्धांत ही नहीं है। यह पूरी तरह से अनावश्यक और व्यर्थ है।

अगर इस्तेमाल करते है ऐसा आधार कार्ड तो मुश्किल में है आप, UIDAI ने जारी की चेतावनी

UIDAI का कहना है कि आधार पत्र या इसका कटा हुआ भाग, सामान्य कागज पर आधार का इंटरनेट से निकाला गया संस्करण या एम आधार पूरी तरह वैध है। UIDAI का कहना है कि आधार स्मार्ट कार्ड की अनाधिकृत छपाई से यूजर को 50 से 200 रुपए की लागत आएगी जो कि पूरी तरह अनावश्यक है। UIDAI ने आधार कार्ड की जानकारी जुटाने वाली अनधिकृत एजेंसियों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि आधार कार्ड की जानकारी हासिल करना या फिर उनकी अनधिकृत प्रिंटिंग करना अपराध है। ऐसा करने पर जेल भी हो सकती है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे