रोहित की मां उज्जवला ने बताया-पोस्टमार्टम नहीं होने देना चाहती थी अपूर्वा, कर रही थी ये जिद

  1. Home
  2. Country

रोहित की मां उज्जवला ने बताया-पोस्टमार्टम नहीं होने देना चाहती थी अपूर्वा, कर रही थी ये जिद

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रोहित शेखर तिवारी की मां उज्जवला तिवारी ने अपनी बहू अपूर्वा शुक्ला के बारे में कई खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि अपूर्वा का व्यवहार रोहित के साथ ही नहीं बल्कि हमारे पूरे परिवार के साथ पहले दिन से ही अच्छा नहीं था। शादी के बाद भी रिश्तेदारों ने अपूर्वा को


रोहित की मां उज्जवला ने बताया-पोस्टमार्टम नहीं होने देना चाहती थी अपूर्वा, कर रही थी ये जिद

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रोहित शेखर तिवारी की मां उज्जवला तिवारी ने अपनी बहू अपूर्वा शुक्ला के बारे में कई खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि अपूर्वा का व्यवहार रोहित के साथ ही नहीं बल्कि हमारे पूरे परिवार के साथ पहले दिन से ही अच्छा नहीं था। शादी के बाद भी रिश्तेदारों ने अपूर्वा को लेकर चेताया था, लेकिन वह मेरे बेटे की पसंद थी इसलिए मैंने विरोध नहीं जताया।

उज्जवला तिवारी ने कहा कि अपूर्वा ने शादी के एक महीने बाद ही मेरे ऊपर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस बारे में उसके परिवार से भी मैंने बात की थी। उस वक्त अपूर्वा के माता-पिता ने भी उसी का साथ दिया था। उज्जवला ने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा ही दहेज उन्मूलन के लिए काम किया है, मैं अपनी ही बहु का उत्पीड़न दहेज के लिए कैसे कर सकती हूं।

उज्जवला तिवारी ने बताया कि, अपूर्वा अपना जुर्म को छिपाने के लिए रोहित का पोस्टमार्टम नहीं होने देना चाहती थी। जब पोस्टमार्टम की बात आई तो वो बार-बार रोहित को स्नान कराने की बात कह कह रही थी। कई बार कहने के बाद वह पोस्टमार्टम के लिए मानी।

रोहित की मां उज्जवला ने बताया-पोस्टमार्टम नहीं होने देना चाहती थी अपूर्वा, कर रही थी ये जिद

उन्होंने बताया कि अपूर्वा रोहित से झगड़ा कर हमेशा बीच-बीच में अपने घर जाती थी और कोर्ट से आने पर भी वह देर रात को आती थी। उन्होंने बताया कि अपूर्वा रोहित की हत्या करने के बाद घर में एकदम शांत थी, जब मैं गई तो मुझे मिलने नहीं दिया। मौत के खुलासे के बाद भी वह एकदम सामान्य व्यवहार कर रही थी। वह बिना दुखी हुए खाना पीना खाकर ठीक से बात भी कर रही थी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtub.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे