उत्तराखंड क्रांति दल ने पांचों सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानिए नाम

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

उत्तराखंड क्रांति दल ने पांचों सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानिए नाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीजेपी और कांग्रेस के बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उक्रांद के लिए अच्छी बात ये है कि पार्टी को उनका चुनाव चिह्न कुर्सी भी वापस मिल गया है। रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में यूकेडी के केंद्रीय


उत्तराखंड क्रांति दल ने पांचों सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानिए नाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीजेपी और कांग्रेस के बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उक्रांद के लिए अच्छी बात ये है कि पार्टी को उनका चुनाव चिह्न कुर्सी भी वापस मिल गया है।

रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इसमें पौड़ी से शांति भट्ट, टिहरी से डीडी शर्मा, हरिद्वार से सुरेंद्र कुमार, अल्मोड़ा से केएल आर्य, नैनीताल से चौधरी विजय पाल को चुनाव मैदान में उतारा है।

उत्तराखंड क्रांति दल ने पांचों सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानिए नाम

भट्ट ने कहा कि जिस मकसद से राज्य गठन की लड़ाई लड़ी गई थी। वह आज कहीं नजर नहीं आ रहा है। भाजपा व कांग्रेस की सरकारें राज्य बनने के 19 साल के बाद भी प्रदेश की राजधानी तय नहीं कर पाई है। उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर्वतीय क्षेत्रों से लगातार पलायन हो रहा है और बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। पार्टी ने कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। प्रदेश के जनहित से जुड़े मुद्दों पर यूकेडी चुनाव लड़ेगी। इसमें गैरसैंण राजधानी, पलायन, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं प्रमुख मुद्दे होंगे।

मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे