मुख्यमंत्री से मिले यूक्रेन के एथलेटिक कोच अनातोली फतेयेव

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री से मिले यूक्रेन के एथलेटिक कोच अनातोली फतेयेव

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यूक्रेन के एथलेटिक कोच अनातोली फतेयेव ( Anatoliy Fatyeyev) ने मुलाकात की। कोच फतेयेव महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में 14 जनवरी से 19 जनवरी तक उत्तराखण्ड के 17 प्रशिक्षकों और 80 ऐथलीट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र


मुख्यमंत्री से मिले यूक्रेन के एथलेटिक कोच अनातोली फतेयेव

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यूक्रेन के एथलेटिक कोच अनातोली फतेयेव ( Anatoliy Fatyeyev) ने मुलाकात की।

कोच  फतेयेव महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में 14 जनवरी से 19 जनवरी तक उत्तराखण्ड के 17 प्रशिक्षकों और 80 ऐथलीट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। हमारे सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि एक अनुभवी कोच से प्रशिक्षण प्राप्त करने से एथेलेटिक्स में उत्तराखण्ड के साथ ही भारत के प्रदर्शन में भी सुधार आएगा।

मुख्यमंत्री से मिले यूक्रेन के एथलेटिक कोच अनातोली फतेयेव

फतेयेव ने बताया कि इससे पूर्व भी वर्ष 2002 में बुसान एशियन गेम्स में भारत के एथलीट्स को प्रशिक्षण दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षक बहुत अच्छे हैं और ट्रेंड हैं, और उनके साथ काम करना अच्छा लग रहा है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव  उत्पल कुमार, सचिव खेल डॉ. भूपिंदर कौर औलख, पूर्व एथलीट कोच श्री गुरूफूल सिंह, निदेशक खेल श्री प्रताप सिंह शाह एवं श्री नवीन कार भी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे