‘गंगा’ पर न खुद राजनीति करूंगी, न ही किसी को करने दूंगी: उमा भारती

  1. Home
  2. Country

‘गंगा’ पर न खुद राजनीति करूंगी, न ही किसी को करने दूंगी: उमा भारती

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कहा, गंगा के मसले पर न खुद राजनीति करूंगी और न ही किसी को करने दूंगी। गंगा किसी के लिए भी राजनीति का विषय नहीं हो सकती। देश के सभी राजनीतिक दलों के सांसद गंगा सफाई के मसले पर एक हैं। झारखंड मॉडल


केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कहा, गंगा के मसले पर न खुद राजनीति करूंगी और न ही किसी को करने दूंगी। गंगा किसी के लिए भी राजनीति का विषय नहीं हो सकती। देश के सभी राजनीतिक दलों के सांसद गंगा सफाई के मसले पर एक हैं।

झारखंड मॉडल स्टेट

उमा ने बताया कि गंगा सफाई अभियान में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल शामिल हैं। नौ मई को इस अभियान का उद्घाटन किया जाएगा। गंगा सफाई के मसले पर झारखंड को मॉडल स्टेट बनाया जा रहा है। झारखंड राज्य छोटा है, इसलिए वहां के मुख्यमंत्री ने इसे मॉडल राज्य बनाने की पेशकश की थी।

दो साल बाद दिखने लगेगी गंगा की सफाई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की योजना बनी है। इसमें से सात हजार करोड़ रुपये पुराने कामों व देनदारियों के लिए हैं। आठ हजार करोड़ रुपये नए कामों पर खर्च किए जाएंगे, जबकि चार से पांच हजार करोड़ अन्य कामों में खर्च होने हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में गंगा की सफाई दिखने लगेगी।

उमा ने कहा कि उन्होंने अपना सारा ध्यान गंगा सफाई पर ही केंद्रित कर रखा है। उन्हें इस समय गंगा की साफ-सफाई के अलावा कुछ नहीं दिखता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे