गंगोत्री से गंगासागर तक पदयात्रा करेंगी केंद्रीय मंत्री उमा भारती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

गंगोत्री से गंगासागर तक पदयात्रा करेंगी केंद्रीय मंत्री उमा भारती

गंगा की सफाई को लेकर मोदी सरकार की ओर से चलाई गई ‘नमामि गंगे’ योजना के असर की पड़ताल के लिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गंगासागर से गंगोत्री तक पदयात्रा करेंगी। गंगा के उद्गम स्थल से उसके सागर में विलय तक का की उनकी यह पदयात्रा अक्टूबर में होगी। हालांकि उनकी इस यात्रा को लेकर सवाल


गंगा की सफाई को लेकर मोदी सरकार की ओर से चलाई गई ‘नमामि गंगे’ योजना के असर की पड़ताल के लिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गंगासागर से गंगोत्री तक पदयात्रा करेंगी। गंगा के उद्गम स्थल से उसके सागर में विलय तक का की उनकी यह पदयात्रा अक्टूबर में होगी। हालांकि उनकी इस यात्रा को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। कई लोगों ने आरोप लगाया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस यात्रा की तैयारी की है।

उमा भारती के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘उमा भारती पदयात्रा पर जाएंगी और वह मानती हैं कि इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। राजनीति सिर्फ गंगा के सफाई अभियान के लिए चल रही योजना को ही प्रभावित करेगी।’ सूत्र ने बताया कि यह यात्रा अक्टूबर में गंगासागर से शुरू होगी। हालांकि सूत्र ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत करने से पहले वह पीएम नरेंद्र मोदी से परमिशन लेंगी।

पिछले महीने केंद्र सरकार ने गंगा के रास्ते में पड़ने वाले राज्यों में करीब 250 प्रोग्राम लॉन्च किए थे। गंगा की सफाई और उसके अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘नमामि गंगे’ योजना लॉन्च की है। इस अभियान के तहत घाटों और श्मशान स्थलों की सफाई, रिवर फ्रंट्स का सौंदर्यीकरण, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की रिपेयरिंग आदि को शामिल किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे