केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों पर उमा भारती ने खड़े किए सवाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों पर उमा भारती ने खड़े किए सवाल

हरीश रावत सरकार भले ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों को खूब प्रचारित प्रसारित कर झूम रही है लेकिन केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रदेश सरकार की ओर से केदारनाथ में करवाए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर प्रदेश सरकार पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं, साथ ही


हरीश रावत सरकार भले ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों को खूब प्रचारित प्रसारित कर झूम रही है लेकिन केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रदेश सरकार की ओर से केदारनाथ में करवाए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने सीधे तौर पर प्रदेश सरकार पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं, साथ ही नमामि गंगे के कार्यों में देरी पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि मंदिर और केदारपुरी की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा दीवार के तहत बनाई जा रही आरसीसी दीवार का विशेषज्ञों से सर्वेक्षण करवाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विगत सात जुलाई को जिन-जिन स्थानों पर कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। जहां कार्य शुरू नहीं हुए हैं, वहां संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि उमा ने ये भी कहा कि आपदा के बाद से पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रहे केदारनाथ में बीते वर्ष तक प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किए गए। कर्नल अजय कोठियाल की टीम ने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है, लेकिन अब धाम में हो रहे कार्यों में कोताही बरती जा रही है। मंदिर के पीछे बनाई जा रही 350 मीटर लंबी और छह मीटर ऊंची आरसीसी सुरक्षा दीवार पानी के तेज बहाव को झेलने में सक्षम नहीं है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे