JNU मामला | खालिद और अनिर्बान को तीन दिन की पुलिस रिमांड

  1. Home
  2. Country

JNU मामला | खालिद और अनिर्बान को तीन दिन की पुलिस रिमांड

जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को ट्रायल कोर्ट ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह के आरोपी दोनों छात्रों को 7 दिनों की हिरासत में सौंपे जाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की हिरासत


जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को ट्रायल कोर्ट ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह के आरोपी दोनों छात्रों को 7 दिनों की हिरासत में सौंपे जाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। उमर खालिद और अनिर्बान पर जेएनयू कैंपस में देश को बर्बाद करने और आतंकी अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाए जाने का आरोप है।

इन दोनों पर नौ फ़रवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है। उमर खालिद ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जताई थी। इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर क़ानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने को कहा था। जेएनयू में आयोजित कार्यक्रम का एक कथित वीडियो सामने आया था। इसके बाद भाजपा सांसद महेश गिरि ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी। यह कार्यक्रम संसद हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु की बरसी पर आयोजित किया गया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे