IAS स्टिंग केस | चैनल CEO को कोर्ट ने 8 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

  1. Home
  2. Dehradun

IAS स्टिंग केस | चैनल CEO को कोर्ट ने 8 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) स्टिंग न करने पर पत्रकार को धमकाने और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार चैनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा को सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिंकी साहनी की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस को सुनने के बाद उमेश कुमार को आठ नवंबर तक


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) स्टिंग न करने पर पत्रकार को धमकाने और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार चैनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा को सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिंकी साहनी की अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस को सुनने के बाद उमेश कुमार को आठ नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और असलाह बरामद करने के लिए शर्मा की पांच की कस्टडी रिमांड भी मांगी है, जिस पर अदालत में मंगलवार को सुनवाई होगी। इसके साथ ही उमेश की ओर से दायर जमानत अर्जी पर भी अदालत मंगलवार को ही सुनवाई करेगी।

IAS ऑफिसर स्टिंग मामले में फंसे इस चैनल के मालिक, पुलिस ने लिया हिरासत में

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे