कोहली संग बहस ने लिया ‘विराट’ रूप, गुस्से में अंपायर ने दरवाजा तोड़ा

  1. Home
  2. Sports

कोहली संग बहस ने लिया ‘विराट’ रूप, गुस्से में अंपायर ने दरवाजा तोड़ा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) IPL के इस सीजन में अंपायर के कई फैसले विवाद का रूप ले चुके है। इसका ताजा उदाहरण है कि मामला बीते शनिवार (4 मई) का है, जब रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अंपायर का नॉ बाल देने का फैसला भी विवाद का रूप ले चुका है।


कोहली संग बहस ने लिया ‘विराट’ रूप, गुस्से में अंपायर ने दरवाजा तोड़ा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) IPL के इस सीजन में अंपायर के कई फैसले विवाद का रूप ले चुके है। इसका ताजा उदाहरण है कि मामला बीते शनिवार (4 मई) का है, जब रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अंपायर का नॉ बाल देने का फैसला भी विवाद का रूप ले चुका है। पहले कोहली की नाराजगी के चलते ये मामला सुर्खियों में था और अब अंपायर द्वारा गुस्से में अंपायर रूम का दरवाजा तोड़ने की खबर ने इस विवाद को और तूल दे दिया है।

दरअसल, इंग्लिश अंपायर नीजल लॉन्ग ने विराट के साथ बहस के बाद अंपायर रूम में पहुंचेने पर अपना गुस्सा निकालने के लिए अंपायर रूम के दरवाजे पर ही लात मार दी। गुस्से में आए लॉन्ग की लात इतनी तेज थी कि अंपायर रूम का दरवाजा ही डैमेज हो गया। बता दें कि अंपायर नीजल लॉन्ग आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हैं।

बता दें कि आखिरी ओवर में अंपायर नीजल लॉन्ग ने RCB के तेज गेंदबाज उमेश यादव की एक गेंद को नोबॉल करार दे दिया जो की नॉ बॉल नही थी। टीवी रिप्ले में फुटेज सामने आया, तो मामला साफ हो गया कि उमेश यादव का पिछला पैर लाइन के पीछे ही पड़ा था। विराट कोहली ने अंपायर के इस निर्णय का विरोध किया। हालांकि अंपायर ने यहां निर्णय वापस नहीं लिया।

कोहली संग बहस ने लिया ‘विराट’ रूप, गुस्से में अंपायर ने दरवाजा तोड़ा

कर्नाटक राज्य क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) ने मामले की जानकारी मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दी। हालांकि बाद में लॉन्ज ने कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन से बात की और इस क्षति की भरपाई के लिए 5000 रुपये भी दिए।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे