राजनाथ ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- आराम नहीं काम करते हैं मोदी

  1. Home
  2. Country

राजनाथ ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- आराम नहीं काम करते हैं मोदी

देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के खूब गुण गाए। राजनाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार का बनना एक युगांतकारी परिवर्तन है। राजनाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि सुधरी है। आराम नहीं, काम करते हैं मोदी | राजनाथ


देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के खूब गुण गाए। राजनाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार का बनना एक युगांतकारी परिवर्तन है। राजनाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि सुधरी है।

आराम नहीं, काम करते हैं मोदी | राजनाथ के प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे पर विपक्ष के सवालों पर कहा कि पीएम मोदी आराम करने नहीं बल्कि काम करने जाते हैं। राजनाथ सिंह ने एनएसजी सदस्यता पर कई देशों के समर्थन हासिल करने को मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत बताया।

यूपीए पर साधा निशाना | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की आर्थिक तरक्की को केंद्र सरकार की उपलब्धि बताया। राजनाथ ने कोल ब्लॉक आवंटन के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार में कोल घोटाला हुआ लेकिन हमारी सरकारी ने सिस्टम को पारदर्शी बनाकर कोल ब्लाक आवंटन से दो लाख करोड़ रुपए कमाए। काले धन पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने काला धन रोकने के लिए सिस्टम में कई बदलाव किए हैं।

आतंकी घटनाओं में कमी | केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि देश के अंदरूनी हालात सुधरे हैं और नक्सली घटनाएं भी कम हुईं हैं।

कैराना के दोषियों पर होगी कार्रवाई | राजनाथ सिंह ने यूपी के शामली जिले के कैराना में हिंदु परिवारों के पलायनके मुद्दे पर कहा कि इस मुद्दे को सुलझाना जरूरू है। साथ ही राजनाथ ने गृह मंत्रालय की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भरोसा दिया।

महंगाई पर नियंत्रण जरूरी | वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर मूल्यों को नियंत्रित करने की जरूरत है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे