पर्यावरण के समन्वय के साथ शुरु होगा चारधाम रेल योजना का सर्वे: प्रभु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

पर्यावरण के समन्वय के साथ शुरु होगा चारधाम रेल योजना का सर्वे: प्रभु

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रविवार को गंगोत्री धाम में मां गंगा की शरण में पहुंचे। साथ ही रेल मंत्री ने देहरादून से हर्षिल आते समय उन्होंने ने रेल मार्ग से जोड़ने को लेकर इस क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट इस दौरान


रेल मंत्री सुरेश प्रभु रविवार को गंगोत्री धाम में मां गंगा की शरण में पहुंचे। साथ ही रेल मंत्री ने देहरादून से हर्षिल आते समय उन्होंने ने रेल मार्ग से जोड़ने को लेकर इस क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

इस दौरान रेल मंत्री ने तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया कि पर्यावरण व वन्यजीव को ध्यान में रखते हुए डेढ़ साल के अंतराल में चारधाम को रेल मार्ग से जोड़ने का सर्वे पूरा हो जाएगा। उत्तराखंड के विकास के लिए यह एक बड़ी शुरुआत है। गंगोत्री में सुरेश प्रभु ने देश के विभिन्न स्थानों से आए यात्रियों से भी बातचीत की तथा शुभ यात्रा की शुभकामनाएं दी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्होंने पहली बार गंगोत्री धाम के दर्शन किए हैं। गंगोत्री में गंगा की अविरलता और सुंदरता को देख कर सुरेश प्रभु ने तीर्थ पुरोहिता से कहा कि यहां बेहद शांति और सुकून है। इस लिए यहां अधिक से अधिक यात्री दर्शन के लिए सरलता से पहुंच सके इसके लिए चारधाम रेल योजना तैयार की गई है। पर्यावरण के समन्वय के साथ चारधाम रेल योजना का सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा। इस योजना के सर्वे के लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून से हर्षिल आते समय उन्होंने इस क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया है कि किस तरह से इस गंगोत्री धाम को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे