योगी ने मानी पंतजलि की शर्तें, यूपी से शिफ्ट नहीं होगा मेगा फूड पार्क

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

योगी ने मानी पंतजलि की शर्तें, यूपी से शिफ्ट नहीं होगा मेगा फूड पार्क

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूपी के ग्रेटर नोएडा में पतंजलि फूड पार्क को लेकर योगी सरकार पतंजलि आयुर्वेद की शर्तें मानने को तैयार हो गई है। योगी सरकार पतंजलि की शर्तों के चलते प्रस्ताव में बदलाव करने जा रही है। जी न्यूज की खबर के अनुसार अगली कैबिनेट बैठक में संशोधित प्रस्ताव पेश किया जाएगा। कैबिनेट की


लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूपी के ग्रेटर नोएडा में पतंजलि फूड पार्क को लेकर योगी सरकार पतंजलि आयुर्वेद की शर्तें मानने को तैयार हो गई है। योगी सरकार पतंजलि की शर्तों के चलते प्रस्ताव में बदलाव करने जा रही है।

जी न्यूज की खबर के अनुसार अगली कैबिनेट बैठक में संशोधित प्रस्ताव पेश किया जाएगा। कैबिनेट की अगली बैठक 12 जून को होने वाली है। नए प्रस्ताव में पतंजलि फूड और हर्बल पार्क को 91 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। जानकारी के मुताबिक, 2 नवंबर 2016 को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को 455 एकड़ जमीन की गई थी।

गौरतलब है कि पतंजलि के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर कहा था कि मेगा फूड पार्क के लिए जमीन देने में हीलाहवाली के चलते वे इस परियोजना को उत्तर प्रदेश से बाहर ले जाना चाहते हैं।

उनके इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया था, सीएम योगी ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से बात की और भरोसा दिलाया कि फूड पार्क को किसी भी कीमत पर बाहर नहीं जाने देंगे, इस परियोजना को हर हाल में सफल बनाया जाएगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

योगी का रामदेव को बड़ा झटका, मेगा फूड पार्क निरस्त, जानिए वजह

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे