अलर्ट | अब भरें UPMT के फार्म, 29 मई को होगी परीक्षा

  1. Home
  2. Uttarakhand

अलर्ट | अब भरें UPMT के फार्म, 29 मई को होगी परीक्षा

उत्तराखंड में सरकारी कोटे की बैचलर आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) और बैचलर आफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) सीटों पर दाखिले के लिए उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा (यूएपीएमटी) 2016 और पीजी सीटों के लिए यूएपीजीएमईई 2016 के लिए आवेदन बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहे हैं। परीक्षा का आयोजन 29 मई


उत्तराखंड में सरकारी कोटे की बैचलर आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) और बैचलर आफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) सीटों पर दाखिले के लिए उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा (यूएपीएमटी) 2016 और पीजी सीटों के लिए यूएपीजीएमईई 2016 के लिए आवेदन बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहे हैं। परीक्षा का आयोजन 29 मई को होगा।

यूएपीएमटी के फॉर्म डाकघरों में 25 फरवरी से और यूएपीजीएमईई के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। 26 मार्च तक आवेदन पत्र की बिक्री होगी जबकि विवि में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है। इसके बाद परीक्षा 29 मई 2016 को आयोजित की जाएगी। यूजी और पीजी कोर्स की प्रवेश परीक्षा शुल्क में इस साल 500 रुपये का इजाफा किया गया है। विवि 31 मई को टेंटेटिव रिजल्ट और 10 जून को प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर देगा। इसके बाद काउंसिलिंग कराई जाएगी।

यहां मिलेंगे बीएएमएस आवेदन पत्र ?

डाकघर अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, जोशीमठ, देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, नैनीताल, पंतनगर, काशीपुर, हल्द्वानी, खटीमा, पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार, पिथौरागढ़, चंपावत, नई टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, रुद्रपुर, रुद्रप्रयाग, नई दिल्ली जीपीओ, लखनऊ जीपीओ, इलाहाबाद जीपीओ, पटना जीपीओ, भुवनेश्वर जीपीओ, चंडीगढ़ जीपीओ, अहमदाबाद जीपीओ और भोपाल जीपीओ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे