अमेरिकी नागरिक के लिए देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, ऐसे बचाई जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

अमेरिकी नागरिक के लिए देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, ऐसे बचाई जान

बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एसडीआरएफ और बद्रीनाथ कोतवाली पुलिस ने पहाड़ी पर पांच किमी पैदल रेस्क्यू कर एक घायल विदेशी (अमेरिकी) नागरिक Jeffrey Keith Landers (56 years) की जान बचा ली है। विदेशी नागरिक को इलाज के लिए गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बद्रीनाथ कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना


बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एसडीआरएफ और बद्रीनाथ कोतवाली पुलिस ने पहाड़ी पर पांच किमी पैदल रेस्क्यू कर एक घायल विदेशी (अमेरिकी) नागरिक Jeffrey Keith Landers (56 years) की जान बचा ली है। विदेशी नागरिक को इलाज के लिए गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बद्रीनाथ कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक बद्रीनाथ से आगे माणा गांव पैदल रास्ते पर वसुधारा के निकट घायल अवस्था में पड़ा है। बद्रीनाथ प्रभारी अनिल जोशी, पुलिस बल व एसडीआरएफ टीम को साथ लेकर तत्काल मौके के लिए रवाना हो गए।

पुलिस रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। विदेशी नागरिक के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रेचर की सहायता से पांच किमी पैदल मार्ग से घायल विदेशी को प्राथमिक उपचार दिया गया। गोपेश्वर अस्पताल में उक्त विदेशी का इलाज चल रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे