खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण की जरुरत: राज्यपाल

  1. Home
  2. Dehradun

खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण की जरुरत: राज्यपाल

उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल द्वारा 15वें उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आर.आई.एस.एस देहरादून में उत्तरांचल राज्य राइफल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों /विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 1995 के


उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल द्वारा 15वें उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
आर.आई.एस.एस देहरादून में उत्तरांचल राज्य राइफल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों /विजेताओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि 1995 के कामनवेल्थ गेम्स में जसपाल राणा द्वारा निशानेबाजी में किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद यह खेल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। शूटिंग में हम विश्वस्तर पर अपनी जगह बनाते जा रहे हैं और उत्तराखण्ड की इस शूटिंग अकादमी का नाम हो रहा है।
उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में जसपाल राणा जैसी और भी कई प्रतिभायें हैं जिन्हें उचित अवसर, सुविधा और प्रशिक्षण से निखारकर प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि शपथ भारद्वाज जैसे उभरते युवा शूटर्स सहित अन्य बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तर पर प्रयास किये जायेंगे तो आने वाले समय में राज्य और देश का नाम निश्चित ही रोशन होगा।
राज्यपाल ने राज्य राईफल संघ के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह राणा के प्रयासों की सराहना करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि संघ द्वारा बच्चों को शूटिंग के अतिरिक्त योग व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय करके उनके व्यक्तित्व विकास का प्रयास किया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे