#Uttarakhand | हल्द्वानी में तैयार हुई पहली इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

#Uttarakhand | हल्द्वानी में तैयार हुई पहली इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग

उत्तराखंड में कम्प्रेस कामपेक्ट बम्बू मेटरियल से बनी पहली ईको फ्रेंडली बिल्डिंग हल्द्वानी में बनकर तैयार हो गई है। अपनी तरह की यह उत्तर भारत में किसी सरकारी विभाग में बनी पहली पहली इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग हैं। यूरोपियन शैली में बनी इस इमारत में ईंट-गारे, सीमेंट और पानी का कम से कम उपयोग किया


#Uttarakhand | हल्द्वानी में तैयार हुई पहली इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग

#Uttarakhand | हल्द्वानी में तैयार हुई पहली इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंगउत्तराखंड में कम्प्रेस कामपेक्ट बम्बू मेटरियल से बनी पहली ईको फ्रेंडली बिल्डिंग हल्द्वानी में बनकर तैयार हो गई है। अपनी तरह की यह उत्तर भारत में किसी सरकारी विभाग में बनी पहली पहली इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग हैं। यूरोपियन शैली में बनी इस इमारत में ईंट-गारे, सीमेंट और पानी का कम से कम उपयोग किया गया है। घास की प्रजाति बम्बू को कम्प्रेस कर बनाई गई इस बिल्डिंग वाटर प्रूफ, फायर प्रूफ, भूकंपरोधी और एंटी टरमाइड हैं। इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग पर्यावरणीय लिहाज के साथ ही साथ विज्ञान और तकनीकी का शानदार नमूना है। नैनीताल के तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ पराग मुधकर धकाते के प्रयासों से बनी यह बिल्डिंग के बारे में उनका कहना है कि इस तरह के प्रयोग से वनों को न केवल सुरक्षित रखा जा सकेगा साथ ही पर्यावरण को बचाने और कार्बन लॉकिंग जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे