उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया, सबसे पहले यहां देखिए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया, सबसे पहले यहां देखिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर बोर्ड का परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ है क्योंकि यह वेबसाइट खराब है, जिसकी वजह से सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट – uaresults.nic.in पर


उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया, सबसे पहले यहां देखिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर बोर्ड का परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है।

 

इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ है क्योंकि यह वेबसाइट खराब है, जिसकी वजह से सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।

 

छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट –  uaresults.nic.in पर क्लिक कर आसानी से देख सकते हैं।

 

इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सला ने उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं।

 

हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंक के साथ उत्तराखंड टॉप किया है। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा हैं। तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं।

 

इंटरमीडिएट में 1,19,216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 95,645 छात्रों ने परीक्षा पास की। 80.26 प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने इस बार परीक्षा दी।

 

 

लॉकडाउन के चलते 22 मार्च को परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गई थीं। 22 जून से 24 जून के बीच रुकी हुई परीक्षा कराई गई। इस दौरान कंटेनमेंट जोन के चलते कई छात्र परीक्षा से वंचित हो गए, जिनमें हाईस्कूल में 716, इंटर में 337 विद्यार्थी शामिल हैं।

 

इन छात्रों को तीन विषयों के अंकों के आधार पर औसत अंक देकर पास किया गया है। अगर छात्र औसत अंक से संतुष्ट नहीं है तो वह रिजल्ट आने के एक माह तक आवेदन कर सकता है।

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे