उत्तराखंड | 142 प्राइमरी स्कूल बंद, 22 जूनियर हाईस्कूल में भी लगे ताले, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड | 142 प्राइमरी स्कूल बंद, 22 जूनियर हाईस्कूल में भी लगे ताले, जानिए वजह

नई टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) छात्र संख्या कम होने पर सरकारी स्कूलों के बंद होने का सिलसिला जारी है। सौ से अधिक ऐसे विद्यालय हैं जिन्हें बंद कर दिया गया है और अन्य कई स्कूल भी बंदी की कगार पर हैं। जागरण की खबर के अनुसार टिहरी जिले में प्राथमिक में तो कई विद्यालय ऐसे हैं,


नई टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) छात्र संख्या कम होने पर सरकारी स्कूलों के बंद होने का सिलसिला जारी  है। सौ से अधिक ऐसे विद्यालय हैं जिन्हें बंद कर दिया गया है और अन्य कई स्कूल भी बंदी की कगार पर हैं।

जागरण की खबर के अनुसार टिहरी जिले में प्राथमिक में तो कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें छात्रसंख्या शून्य हो गई थी। स्कूलों के बंद होने के कारण विद्यालय भवन वीरान पड़े हैं। जहां सात-आठ साल पहले अच्छी-खासी छात्र संख्या हुआ करती थी, वहां वर्तमान में छात्र संख्या दहाई से कम होने के कारण बंद हो गए और शिक्षा के यह मंदिर सुनसान नजर आ रहे हैं।

टिहरी जिले में 1474 प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें से 142 विद्यालय छात्र संख्या कम होने पर बंद हो गए। इसके अलावा, तीन सौ से अधिक जूनियर विद्यालय हैं, जिनमें 22 विद्यालय बंद हो चुके हैं। बंद होने वाले विद्यालयों की सबसे ज्यादा संख्या भिलंगना व प्रतापनगर में है।उत्तराखंड | 142 प्राइमरी स्कूल बंद, 22 जूनियर हाईस्कूल में भी लगे ताले, जानिए वजह

सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए कई योजनाएं संचालित की है। इनमें मुफ्त पुस्तकें, ड्रेस, दोपहर का भोजन आदि शामिल हैं। इसके अलावा अभी कुछ साल पूर्व कुछ विद्यालयों को मॉडल विद्यालय भी बनाया गया था। इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और मॉडल स्कूल भी बस नाम के रह गए हैं।

शिक्षकों की कमी, सुविधाओं का अभाव व शिक्षा का स्तर न सुधरना भी इसका एक कारण है। जिन शिक्षा के मंदिरों में चहल-पहल होती थी, वह आज बिना छात्रों के वीरान हो गए हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी अभिभावकों का सरकारी स्कूलों से मोहभंग होने लगा है ।वैसे विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास किए जा रहे है। इन विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को अन्यत्र समायोजित किया गया है।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे