स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 | बहुत पीछे रह गया उत्तराखंड, देहरादून का बुरा हाल, देखें सूची

  1. Home
  2. Uttarakhand

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 | बहुत पीछे रह गया उत्तराखंड, देहरादून का बुरा हाल, देखें सूची

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में उत्तराखंड फिसड्डी रहा है। देशभऱ के 434 शहरों में हुए इस सर्वेक्षण में राज्य के सात शहर स्वच्छता के पैमाने पर खरे नहीं उतरे और इस दौड़ में काफी पीछ रह गए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट उत्तराखंड का कोई भी शहर


स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में उत्तराखंड फिसड्डी रहा है। देशभऱ के 434 शहरों में हुए इस सर्वेक्षण में राज्य के सात शहर स्वच्छता के पैमाने पर खरे नहीं उतरे और इस दौड़ में काफी पीछ रह गए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

उत्तराखंड का कोई भी शहर स्वच्छ शहरों में शीर्ष 10 में तो छोड़िए शीर्ष 200 में स्थान नहीं बना सका। रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के जिन 7 शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल किया गया था उन शहरों में रुड़की सबसे आगे है लेकिन इसकी रैकिंग भी 218 है जबकि राज्य में स्वच्छता के मामले में नैनीताल का हाल सबसे खराब है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के शहरों में नैनीताल की रैंकिंग 330 है।

नीचे देखिए स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल उत्तराखंड के शहरों की रैंकिंग

  • रुड़की की रैंकिंग- 218
  • हरिद्वार की रैंकिंग- 244
  • काशीपुर की रैंकिंग – 256
  • देहरादून की रैंकिंग- 316
  • रुद्रपुर की रैंकिंग – 325
  • नैनीताल की रैंकिंग- 330
  • हल्द्वानी- काठगोदाम- 395

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने गुरुवार को दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिग जारी की। रैंकिंग में इस बार मध्यप्रदेश का इंदौर शहर पहले नंबर पर आया है जबकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर रही। वहीं तीसरे नंबर पर विशाखापट्टनम शहर रहा।

वहीं स्वच्छता के मामले में फिसड्डी रहने वाले शहरों में यूपी का गोंडा है। गोंडा को स्वच्छ सर्वेक्षण में आखिरी स्थान (434) मिला है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण देश के 434 शहरों में किया गया था, जिसमें 37 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे