उत्तराखंड | यहां तीन फीट बर्फबारी के बीच 10 किलोमीटर पैदल चली बारात

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

उत्तराखंड | यहां तीन फीट बर्फबारी के बीच 10 किलोमीटर पैदल चली बारात

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट)बीते चार दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में खूब जमकर बर्फबारी हुई जगह -जगह रास्ते बंद हो गये है । ऐसे में वे लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं, जिनके घर में शादी-ब्याह जैसे आयोजन होने हैं। 25 जनवरी को रुद्रप्रयाग से 80 किलोमीटर दूर ऊखीमठ ब्लाक के त्रियुगीनारायण गांव में 25 जनवरी को हर्षमणि के घर में


उत्तराखंड  | यहां तीन फीट बर्फबारी के बीच 10 किलोमीटर पैदल चली बारात

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट)बीते चार दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में खूब जमकर बर्फबारी हुई जगह -जगह रास्ते बंद हो गये है । ऐसे में वे लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं, जिनके घर में शादी-ब्याह जैसे आयोजन होने हैं।

25 जनवरी को रुद्रप्रयाग से 80 किलोमीटर दूर ऊखीमठ ब्लाक के त्रियुगीनारायण गांव में 25 जनवरी को हर्षमणि के घर में उनके बेटे रजनीश की शादी की तैयारियां चल रही थीं। मौसम को लेकर बनी ऊहापोह के बीच परिजन बाबा केदार से प्रार्थना कर रहे थे कि शुक्रवार को मौसम साफ रहे।

लेकिन शुक्रवार को भी मौसम ने अपना रंग नहीं बदला। गुरुवार आधी रात से एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई। घर का आंगन भी बर्फ से ढक गया। किसी तरह घर के भीतर ही सभी रस्में पूरी की गईं। बरात पास के गांव मक्कूमठ जानी थी।  लेकिन जिन वाहनों में बरातियों को जाना था, वे मार्ग में ही फंसे हुए थे। उत्तराखंड  | यहां तीन फीट बर्फबारी के बीच 10 किलोमीटर पैदल चली बारात

किसी तरह तीन फीट बर्फ के बीच बराती पैदल चलकर मक्कूमठ गांव गए और इसी तरह दुल्हन को लेकर वहां से लौटे। दूल्हे के पिता हर्षमणि ने बताया कि बारात के सकुशल पहुंचने के बाद सबने राहत की सांस ली।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

                                                                                                                         

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे