ऑनलाइन हुए सभी परिवहन दफ्तर, आम जनता को होंगे ये फायदे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

ऑनलाइन हुए सभी परिवहन दफ्तर, आम जनता को होंगे ये फायदे

केंद्र सरकार के ट्रांसपोर्ट पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को उत्तराखंड के सभी 19 परिवहन कार्यालय ऑनलाइन सेवा से जुड़ गए। अब सूबे में कहीं भी वाहनों के टैक्स, फिटनेस व डीएल आदि का काम ऑनलाइन कराया जा सकता है। देहरादून में सबसे पहले अगस्त 2015 में प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। उत्तरकाशी व अल्मोड़ा


केंद्र सरकार के ट्रांसपोर्ट पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को उत्तराखंड के सभी 19 परिवहन कार्यालय ऑनलाइन सेवा से जुड़ गए। अब सूबे में कहीं भी वाहनों के टैक्स, फिटनेस व डीएल आदि का काम ऑनलाइन कराया जा सकता है।

देहरादून में सबसे पहले अगस्त 2015 में प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। उत्तरकाशी व अल्मोड़ा कार्यालय अभी तक ऑनलाइन नहीं हुआ था, लेकिन शनिवार को इन्हें भी ट्रांसपोर्ट पायलेट प्रोजेक्ट से जोड़ दिया गया।

अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह ने बताया कि वाहन-4 साफ्टवेयर से जुड़ने के बाद सभी परिवहन कार्यालयों का पूरा डाटाबेस एक स्थान पर संकलित होगा व वाहन मालिकों को निर्धारित समय पर पूरी जानकारी मिल सकेगी। दूसरे प्रदेशों और जिलों से चोरी के वाहन लाकर पंजीकरण कराने पर भी रोक लगेगी। वाहन का कहीं भी चालान होगा, उसकी जानकारी प्रदेश के सभी कार्यालयों को एक ही समय पर उपलब्ध हो जाएगी।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे