द्वाराहाट के अनिल हर्बोला बने भारतीय तटरक्षक के महानिरीक्षक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

द्वाराहाट के अनिल हर्बोला बने भारतीय तटरक्षक के महानिरीक्षक

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी ने देश को कई जवान दिए है, अब देवभूमी का गौरव और भी बढ़ा गया है क्योंकि द्वाराहाट निवासी तटरक्षक कमांडर (उप महानिरीक्षक) अनिल हर्बोला की भारतीय तटरक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) में महानिरीक्षक पद पर हो गई है। अब वह विशाखापट्टनम स्थित तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र) के मुख्यालय में स्टाफ


द्वाराहाट के अनिल हर्बोला बने भारतीय तटरक्षक के महानिरीक्षक

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी ने देश को कई जवान दिए है, अब देवभूमी का गौरव और भी बढ़ा गया है क्योंकि द्वाराहाट निवासी तटरक्षक कमांडर (उप महानिरीक्षक) अनिल हर्बोला की भारतीय तटरक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) में महानिरीक्षक पद पर हो गई है।

अब वह विशाखापट्टनम स्थित तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र) के मुख्यालय में स्टाफ प्रमुख (चीफ ऑफ स्टाफ) का पद संभालेंगे। इस पद पर अब तक एपी बडोला तैनात थे, जिनका तबादला अब उसी पद पर पश्चिमी समुद्री सीमा क्षेत्र मुंबई हो गया है।

आपको बता दें कि अनिल हर्बोला ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में एमएससी की थी। स्व. नंदकिशोर हर्बोला और देवकी हर्बोला के छोटे बेटे अनिल सहायक सेनानायक के रूप में तटरक्षक में भर्ती हुए। उन्होंने नौसेना अकादमी गोवा में सैन्य प्रशिक्षण हासिल किया जहां उन्होंने नौसैनिक संचार में विशेषज्ञता हासिल की।

द्वाराहाट के अनिल हर्बोला बने भारतीय तटरक्षक के महानिरीक्षक

अनिल हर्बोला महाराष्ट्र के तटरक्षक कमांडर, महानिदेशक सलाहकार, पश्चिम तटरक्षक क्षेत्र कमांडर के मुख्य स्टाफ अधिकारी, अंडमान एवं निकोबार तटरक्षक कमांडर के स्टाफ प्रमुख भी रहे। तटरक्षक पोत ताराबाई के कमान अधिकारी के रूप में तैनाती के दौरान उन्होंने अपहृत जापानी मर्चेंट जहाज अलौंड्रा रेनबो को समुद्री तस्करों से मुक्त कराया था। उन्हें राष्ट्रपति से वीरता का तटरक्षक पदक भी मिल चुका है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे