चुनाव से पहले गैरसैंण में होगा विधानसभा का आखिरी सत्र

  1. Home
  2. Dehradun

चुनाव से पहले गैरसैंण में होगा विधानसभा का आखिरी सत्र

उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार का अखिरी विधानसभा सत्र गैरसैंण में होगा। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में गैरसैंण में विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत इच्छा भी है और उन्होंने सरकार को भी


उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार का अखिरी विधानसभा सत्र गैरसैंण में होगा। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में गैरसैंण में विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत इच्छा भी है और उन्होंने सरकार को भी इसका सुझाव दिया है। इसके लिए गैरसैंण में तब तक पर्याप्त व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गैरसैंण में अवस्थापना विकास के सभी कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। ऐसे में वह चाहते हैं कि आगामी चुनाव से पहले गैरसैंण में विधानसभा का एक सत्र आहूत किया जाए। हालांकि, इस पर सरकार को ही निर्णय करना है। दरअसल, गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधायक आवास, ऑफीसर्स हास्टल व मंत्रियों के वीआइपी हास्टल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि विधानसभा भवन का निर्माण भी लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में वर्ष 2017 की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में गैरसैंण में विधानसभा सत्र बुलाकर रावत सरकार आगामी चुनाव में इसको भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे