आज विधानसभा में दी जाएगी स्व. प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि, विपक्ष ने उठाए सत्र पर सवाल

  1. Home
  2. Dehradun

आज विधानसभा में दी जाएगी स्व. प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि, विपक्ष ने उठाए सत्र पर सवाल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड का विधानसभा का सत्र आझ से शुरु होने जा रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। इसके लिए पांच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 13 पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दो दिन के विधानसभा सत्र के पहले


आज विधानसभा में दी जाएगी स्व. प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि, विपक्ष ने उठाए सत्र पर सवाल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड का विधानसभा का सत्र आझ से शुरु होने जा रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। इसके लिए पांच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 13 पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

दो दिन के विधानसभा सत्र के पहले दिन आज दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मंगलवार को दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में क्या शामिल होगा, यह तय करने के लिए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक सोमवार शाम को फिर से बुलाई गई है।

आज विधानसभा में दी जाएगी स्व. प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि, विपक्ष ने उठाए सत्र पर सवाल

वहीं सरकार के पास विधानसभा सत्र के लिए विधायी कार्य न होने पर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष ने रविवार को सवाल उठाया-जब विधायी कार्य नहीं हैं, तो फिर सत्र क्यों बुला लिया गया। विपक्ष ने सरकार से कहा है कि वह विधायी कार्य तलाशे और सत्र को लंबा चलाने का आधार तैयार करे, ताकि जनता की समस्याओं को सदन में उठाया जा सके।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे