उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। देहरादून पार्टी कार्यालय में आज इसका ऐलान किया गया। बता दें कि सभी दावेदारों में बंशीधर भगत का नाम सबसे आगे चल रहा था।


उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। देहरादून पार्टी कार्यालय में आज इसका ऐलान किया गया।

उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

बता दें कि सभी दावेदारों में बंशीधर भगत का नाम सबसे आगे चल रहा था। इसका मुख्य कारण यह रहा कि वह संतुलन के हर पैमाने पर फिट बैठे। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की तरह वह कुमाऊं मंडल का प्रतिनिधित्व पार्टी में कर रहे हैं और साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की तरह ब्राह्मण भी हैं।

यह तो पहले से ही तय था कि प्रदेश अध्यक्ष पद कुमाऊं मंडल की झोली में जाएगा क्योंकि नैनीताल जिले की मैदानी भूगोल वाली कालाढूंगी सीट से विधायक हैं और इस तरह मैदानी क्षेत्र की नुमाइंदगी भी उनके जरिये बखूबी हो रही है।

इसके अलावा पार्टी में वरिष्ठता के आधार पर भी बंशीधर मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, यही वजह रही कि पार्टी में सबकी सहमति से बंशीधर भगत के नाम पर मुहर लगाई गई।

16 मार्च से बदल जाएंगे ATM से पैसे निकालने के नियम, SBI में हैं खाता तो जरुर पढ़ें

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे