“CM रावत ने मंत्रियों और विधायकों को दी लूट की खुली छूट”

  1. Home
  2. Dehradun

“CM रावत ने मंत्रियों और विधायकों को दी लूट की खुली छूट”

भाजपा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विश्वास मत के लिए सौदेबाजी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने रावत पर 10 मई को फ्लोर टेस्ट के लिए अपने विधायकों से सौदेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत ने बार्टल बिजनेस शुरु किया


भाजपा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विश्वास मत के लिए सौदेबाजी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने रावत पर 10 मई को फ्लोर टेस्ट के लिए अपने विधायकों से सौदेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत ने बार्टल बिजनेस शुरु किया है। चौहान ने कहा कि रावत ने इस सौदेबाजी के तहत अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को पूरी छूट देते हुए कहा है कि उऩको कानून के मुताबिक़ चलने की जरूरत नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राजनीतिक सौदेबाज़ी के तहत सभी लोगों को अवैध खनन, शराब तस्करी, सहित कई अवैध कार्यों की रावत ने खुली छूट दे दी है।

वहीं चौहान ने देहरादून के त्यूणी में राष्ट्रपति शासन के दौरान थाना खोलने के राज्यपाल के आदेश को निरस्त करने के हरीश रावत सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा अपराध का ग्राफ होने के बावजूद त्यूणी में थाना खोलने के आदेश को निरस्त करने से सरकार की मंशा जाहिर होती है। चौहान ने कहा कि रावत ने ये फैसला स्थानीय विधायक व प्रदेश के गृह मंत्री मंत्री प्रीतम सिंह के दबाव में लिया। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत की तर्ज़ पर त्यूणी में बड़े से बड़े अपराध को निपटा दिया जाता है।  भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति और अपराध के गठजोड़ के चलते नहीं खुलने दिया जा रहा है त्यूणी में पुलिस थाना।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे