बुधवार को उत्तराखंड बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष, ऐसे होगा चुनाव

  1. Home
  2. Dehradun

बुधवार को उत्तराखंड बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष, ऐसे होगा चुनाव

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कल यानि बुधवार को उत्तराखंड बीजेपी को नया अध्य़क्ष मिल जाएगा। वर्तमान में नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट के पास प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है। नया प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार सुबह 11 बजे से आरंभ होगी। माना जा रहा है कि दोपहर ढाई बजे तक नए प्रदेश


बुधवार को उत्तराखंड बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष, ऐसे होगा चुनाव

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कल यानि बुधवार को उत्तराखंड बीजेपी को नया अध्य़क्ष मिल जाएगा। वर्तमान में नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट के पास प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है।

नया प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार सुबह 11 बजे से आरंभ होगी। माना जा रहा है कि दोपहर ढाई बजे तक नए प्रदेश अध्यक्ष की विधिवत घोषणा हो जाएगी।

चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक शिवराज सिंह और केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को देहरादून पहुंच जाएंगे। उन्हीं की देखरेख में बृहस्पतिवार को चुनाव प्रक्रिया आरंभ होगी।

बुधवार को उत्तराखंड बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष, ऐसे होगा चुनाव
चुनाव में विधानसभा स्तर पर चुने गए 70 प्रांतीय पार्षदों, 14 जिला अध्यक्षों, समस्त प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों और प्रदेश सरकार के मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष न चुने जाने और मतदान की स्थिति होने पर 70 प्रांतीय पार्षद व 14 जिलाध्यक्ष चुनाव में भाग लेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे