मई के आखिरी सप्ताह में आएगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

मई के आखिरी सप्ताह में आएगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित करने के लिए रामनगर में परीक्षा समिति की बैठक हुई। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने रिजल्ट घोषित करने को लेकर परीक्षा समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने परिषद के सचिव बीपी सिमल्टी से रिजल्ट की तैयारियों


उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित करने के लिए रामनगर में परीक्षा समिति की बैठक हुई।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने रिजल्ट घोषित करने को लेकर परीक्षा समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने परिषद के सचिव बीपी सिमल्टी से रिजल्ट की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिजल्ट के जो भी काम रह गए हैं। उसे जल्द पूरा करा लिया जाए। जिससे कि मई अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी किया जा सके।

इस दौरान अधिकारियों के साथ रिजल्ट घोषित करने की संभावित तिथि पर भी विचार किया गया। बैठक के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक कुंवर ने पत्रकारों से कहा कि रिजल्ट तैयार करने वाली फर्म को ओएमआर का डेटा दे दिया गया है।

फर्म से परिषद को चेक लिस्ट दी गई है। चेक लिस्ट का निरीक्षण कर उसे दोबारा फर्म को छपने के लिए भेजा गया है। रिजल्ट तैयार करने में कुछ काम रह गया है। इस बार 15 दिन बाद परीक्षा शुरू हुई थी। जिस वजह से पिछले साल की तुलना में  तीन या चार दिन बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे