सोमवार से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, नकल विहिन बनाना बड़ी चुनौती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

सोमवार से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, नकल विहिन बनाना बड़ी चुनौती

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार 5 मार्च से शुरु हो जाएंगी। परीक्षाओं को नकलविहिन बनाने के लिए कई फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है। बोर्ड परीक्षा में कुल 281826 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल संस्थागत में 144518 व व्यक्गित में 4927 छात्र-छात्राएं शामिल है। जबकि इंटरमीडिएट संस्थागत में 124888 व व्यक्तिगत में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार 5 मार्च से शुरु हो जाएंगी। परीक्षाओं को नकलविहिन बनाने के लिए कई फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है।

बोर्ड परीक्षा में कुल 281826 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल संस्थागत में 144518 व व्यक्गित में 4927 छात्र-छात्राएं शामिल है। जबकि इंटरमीडिएट संस्थागत में 124888 व व्यक्तिगत में 7493 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 1309 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, इसमें 230 संवेदनशील तथा 28 अतिसंवेदनशील हैं। उत्तरपुस्तिकाओं के संकलन के लिए 13 मुख्य संकलन केंद्र व 23 उपसंकलन केंद्र बनाये हैं। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 30 मूल्यांकन केंद्रों पर एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा।

सोमवार से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, नकल विहिन बनाना बड़ी चुनौती

परीक्षाओं को नकलविहित बनाने के लिए बोर्ड से राज्य स्तर पर दो, मंडल स्तर पर चार, बोर्ड स्तर पर तीन प्लाइंग टीमें बनाई गई हैं। जबकि जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आवश्यकता के अनुसार सचल दल का गठन किया गया है। खुद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे अधिकारियों के साथ सक्रिय रहेंगे और समय-समय पर नियमानुसार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे