उत्तराखंड | जनता के सुझावों से तैयार होगा बजट, आप ऐसे देंं मुख्यमंत्री को सुझाव

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | जनता के सुझावों से तैयार होगा बजट, आप ऐसे देंं मुख्यमंत्री को सुझाव

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के आगामी बजट में जन सुझावों पर भी ध्यान दिया जायेगा। इसके लिए आपका बजट आपका सुझाव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आम जनता से शनिवार 8 फरवरी, 2020 को मुख्यमंत्री आवास में सांय 06ः30 बजे से 07ः30 बजे तक फेसबुक लाईव द्वारा जन-संवाद करेंगे। हर साल राज्य सरकार


उत्तराखंड | जनता के सुझावों से तैयार होगा बजट, आप ऐसे देंं मुख्यमंत्री को सुझाव

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  प्रदेश के आगामी बजट में जन सुझावों पर भी ध्यान दिया जायेगा। इसके लिए आपका बजट आपका सुझाव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आम जनता से शनिवार 8 फरवरी, 2020 को मुख्यमंत्री आवास में सांय 06ः30 बजे से 07ः30 बजे तक फेसबुक लाईव द्वारा जन-संवाद करेंगे। हर साल राज्य सरकार द्वारा बजट पर लोगों के सुझाव प्राप्त किये जाते हैं। सुझाव जनहित में पाए जाने पर बजट में शामिल भी किए जाते रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जन आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश का विकास है। उन्होंने सरकार में जनभागीदारी को भी जरूरी बताया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से फेसबुक लाईव में शामिल होकर अपने अमूल्य सुझाव देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपयोगी सुझावों को अमल में लाया जाएगा।  प्रदेश के बजट को अंतिम रूप देने से पहले समाज के सभी वर्गों से सुझाव आमंत्रित किये जाने से समावेशी बजट की अवधारणा को भी मजबूती मिलेगी।

उत्तराखंड | जनता के सुझावों से तैयार होगा बजट, आप ऐसे देंं मुख्यमंत्री को सुझाव

ज्ञातव्य है कि पहले यह कार्यक्रम 08 फरवरी को पूर्वाह्न 11ः00 बजे वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार सचिवालय में निर्धारित था जिसे अब संशोधित कर मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को सांय 06ः30 बजे से 07ः30 बजे निर्धारित किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे