अच्छी ख़बर | आसान होगी दिव्यांगों की मुश्किल, आयोग का होगा गठन

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | आसान होगी दिव्यांगों की मुश्किल, आयोग का होगा गठन

उत्तराखंड में दिव्यांगों के लिए अच्छी ख़बर है। दिव्यांगों को अब अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सोमवार को हरीश रावत सरकार ने प्रदेश में राज्य दिव्यांग आय़ोग के गठन को मंजूरी दे दी है। आयोग दिव्यांग लोगो की समस्याओं का निराकरण करेगा। आयोग बन जाने के उपरान्त दिव्यांग लोगो को अपनी समस्याओं


उत्तराखंड में दिव्यांगों के लिए अच्छी ख़बर है। दिव्यांगों को अब अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सोमवार को हरीश रावत सरकार ने प्रदेश में राज्य दिव्यांग आय़ोग के गठन को मंजूरी दे दी है। आयोग दिव्यांग लोगो की समस्याओं का निराकरण करेगा। आयोग बन जाने के उपरान्त दिव्यांग लोगो को अपनी समस्याओं के लिए भटकना नही पड़ेगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दिव्यांगों के एक प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिव्यांगो की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये दिव्यांग आयोग का भी गठन किये जाने पर विचार किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को निर्देश दिये कि इससे सम्बंधित प्रस्ताव आगामी केबिनेट बैठक में रखा जाए। जिसके बाद सोमवार को कैबिनेट की बैठक ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे