मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की अपने निजि स्टॉफ में कटौती

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की अपने निजि स्टॉफ में कटौती

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने निजी स्टाफ में कटौती की है। रावत ने सोशल मीडिया प्रभारी व मीडिया कोआर्डिनेटर के पद समाप्त कर दिए हैं। ओएसडी की संख्या भी दस से घटा कर केवल चार कर दी है। इसके अलावा दिल्ली कैंप कार्यालय व देहरादून आवास के कर्मियों की संख्या भी कम कर दी गई


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने निजी स्टाफ में कटौती की है। रावत ने सोशल मीडिया प्रभारी व मीडिया कोआर्डिनेटर के पद समाप्त कर दिए हैं। ओएसडी की संख्या भी दस से घटा कर केवल चार कर दी है। इसके अलावा दिल्ली कैंप कार्यालय व देहरादून आवास के कर्मियों की संख्या भी कम कर दी गई है।

समाप्त हो गए थे पद |  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्ता संभालने के बाद अपने निजी स्टाफ में निसंवर्गीय व अस्थायी पदों पर कर्मचारियों की तैनाती की थी। इन कर्मचारियों को नियत वेतन व वेतन बैंड के आधार पर वेतन दिया जाता था। प्रदेश में मार्च में राष्ट्रपति शासन लगने के साथ ही यह पद स्वत: समाप्त हो गए थे। मई में बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अभी तक अपने निजी स्टाफ की तैनाती नहीं की थी।

नई सूची में 27 कर्मी | मुख्यमंत्री की अनुमति से सचिवालय प्रशासन ने इस संबंध में नए सिरे से कर्मिकों की सूची जारी की है। नई सूची में 27 कार्मिक रखे गए हैं। इसके तहत चंदन सिंह जीना, मोहम्मद रियाज नाजमी, सैयद मौहम्मद कासिम व प्रीति शर्मा को विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रकाश चंद्र उपाध्याय को निजी सचिव श्रेणी चार के पद पर रखा गया है। सुरेंद्र कुमार को प्रभारी मीडिया मैनेजमेंट व ओम प्रकाश सती को उप समन्वयक सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शंकर रावत, कमल रावत व रंजीत दास को निजी सचिव श्रेणी एक के पद पर तैनात किया गया है तो खजान सिंह धामी व दिनेश चंद्र मंद्रवाल को जनसंपर्क अधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के दिल्ली कैंप कार्यालय में छह लोगों का स्टाफ रखा गया है। देहरादून में सात लोगों का स्टाफ रखा गया है। इसके अलावा दो स्वागती भी तैनात किए गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे